“गमला योजना” के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के निवासियों को 2024-25 में छत पर बागवानी करने के लिए 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. यह योजना पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे शहरों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी.
इस योजना के माध्यम से किसान केवल 10 हजार रुपये का खर्च करके अपने गमलों में विविध प्रकार की सब्जियां और फल उगा सकते हैं. इस लागत में से उन्हें 7,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. जिससे बागवानी करना और भी आसान हो जाएगा. यह योजना न केवल बागवानी को प्रोत्साहित करती है, बल्कि शहरी लोगों को ताजे फल और सब्जियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करती है.
गमला योजना के तहत विभिन्न आकार के गमलों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, 10 इंच के गमले में तुलसी, अश्वगंधा, पुदीना, एलोवेरा और स्टीविया उगाए जा सकते हैं. वहीं, 12 इंच के गमले में स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, गुलाब और चांदनी के पौधे लगाए जा सकते हैं.
इसके अलावा 14 इंच के गमले में एरिका पाम, अपराजिता, करी पत्ता और बोगनविलिया जैसे पौधे लगाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, 16 इंच के गमले में आप अमरूद, आम, नींबू, चीकू, केला और रबर के पौधे भी उगा सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही, किसान नजदीकी कृषि केन्द्रों में जाकर इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार सरकार की यह पहल बागवानी के प्रति रुचि रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर है. छत पर बागवानी कर न केवल लोग अपनी खाद्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकते हैं.
Published at : 15 Oct 2024 03:53 PM (IST)