3e5ae59bac87deb397528d8187f0d0351721555078966855 original

यूपी में कर्ज कैसे माफ करा सकते हैं किसान, क्या होती है इसकी प्रक्रिया?

<p style="text-align: justify;"><strong>Karz maafi:</strong> किसान अपनी फसलों और खेती के लिए सरकार से कर्ज लेते हैं, लेकिन कई वजहों से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है जिससे मुनाफा न होने के कारण किसान सरकार से लिया हुआ कर्ज वापस नहीं चुका पाते जिससे सरकार अपने घोषणा पत्रों में कर्ज माफी का वादा करती है और इसके लिए योजनाएं चलाती है. पिछला साल खरीफ का सीजन किसानों के लिए अच्छा नहीं रहा. किसानों को बाढ़, बारिश और सूखे ने जमकर नुकसान पहुंचाया. किसानों की करोड़ों रुपये की फसलें बर्बाद हो गई. लेकिन किसानों के साथ ये इस साल ही नहीं है. हर साल किसानों की फसल किसी न किसी आपदा की चपेट में आकर बर्बाद हो जाती है. किसान राज्य और केंद्र सरकार से कर्ज लेकर भरपाई करते हैं. लेकिन कई बार यह नाकाफी होता है. अब यूपी राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए कदम उठाया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>अब तक इतने करोड़ हो चुके माफ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">यूपी किसान कर्जमाफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया है. सरकार का मकसद किसानों को ऋण से छुटकारा दिलवाना है. यह योजना उन किसानों के लिए है जो अपनी फसलों में हुए नुकसान की वजह से ऋण की कठिनाइयों में फंस गए थे. इस योजना के तहत सरकार अब तक 13 लाख किसानों का कुल 22 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरह ले सकते हैं लाभ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">योजना में भाग लेने के लिए किसानों को कुछ शर्तें पूरी करनी होगी. जो किसान चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर या मोटर कार नहीं रखते. इसके अलावा किसान की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरह कर सकते हैं आवेदन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Upagriculture.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां 2024 कर्जमाफी योजना के विकल्प पर क्लिक करने को कहा जाएगा. क्लिक करने के बाद आपको नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आप पूछी गई जानकारी वहां मौजूद पोर्टल पर देंगे. जैसे नाम, बैंक खाता जानकारी और ऋण विवरण जैसी आवश्यक जानकारी आपको वहां देनी होगी. इसके बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन दस्तावेजों की होगी जरूरत</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आधार कार्ड<br />पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट<br />लोन के दस्तावेज<br />आय प्रमाण पत्र<br />भूमि संबंधी दस्तावेज<br />किसान क्रेडिट कार्ड<br />आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार किसानों के एक लाख तक के कर्जे माफ कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसान भाई कोई भी फैसला लेने से पहले संबंधित विभाग की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर लें. यह सूचना मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी जा रही है. किसी भी निर्णय के लिए एबीपी न्यूज जिम्मेदार नहीं होगा.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/agriculture/vermicompost-farming-you-can-become-rich-by-starting-earthworm-farming-with-very-little-money-2742195">सिर्फ 50 हजार लगाकर कमा सकते हैं लाखों रुपये, केंचुआ खाद की यह तकनीक मचा रही धमाल</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top