<p>Superstar Allu Arjun की फिल्म "Pushpa 2: The Rule" box office पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अबतक 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और worldwide 1500 करोड़ रुपये की कमाई करली है. यह फिल्म Indian Cinema की सबसे बड़ी blockbuster बनने जा रही है. फिल्म के makers ने हाल ही में इसके OTT रिलीज की अफवाहों का जवाब देते हुए कहा की फिल्म 56 दिनों के बाद ही OTT पर रिलीज की जाएंगी, इसलिए अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो theatres ही जाना पड़ेगा. इस फिल्म में Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil और अन्य actors की performance भी बहुत शानदार है.</p>