40c6e769e4a2d7ac2c0d973cb01a9c9f1734944306025209 original

Kareena Kapoor Vicky Kaushal To Rajkummar Rao Revealed their Favourite Indian movies of 2024 Stree 2 Laapataa Ladies

Bollywood Celebs Favourite Movies Of 2024: साल 2024 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और धुआंधार कलेक्शन भी किया. वहीं द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में  करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल, राजकुमार राव और शबाना आज़मी, ने अपनी साल 2024 की फेवरेट फिल्मों के नाम बताए हैं.

साल 2024 में करीना कपूर को कौन सी फिल्में आईं पसंद?
इंटरव्यू से दौरान करीना कपूर ने साल 2024 की तीन फिल्मों को अपनी फेवरेट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया है. उनमें से पहली उनकी लाल सिंह चड्ढा की को-प्रोड्यूसर किरण राव की लापता लेडीज थी, जिसे ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था. हालांकि, यह शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म में में रवि किशन के साथ न्यूकमर प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने अहम रोल प्ले किया था.

करीना ने ब्रदर इन लॉ कुणाल खेमू की निर्देशित पहली ब्लॉकबस्टर कॉमेडी मडगांव एक्सप्रेस के अलावा हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स को भी साल 2024 की अपनी फेवरेट फिल्म बताया. बता दें कि बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया है.

विक्की कौशल को साल साल 2024 में कौन सी फिल्में आई पसंद
विक्की ने अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 को चुना, जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र हिंदी फिल्म रही, इस मूवी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर सहित कई कलाकारों ने दमदार रोल प्ले किया था. विक्की को साल 2024 में साउथ की दो फिल्में भी पसदं आई. इनमें से एक निथिलन समीनाथन की तमिल एक्शन थ्रिलर महाराजा है जिसमें विजय सेतुपति ने अभिनय किया है – और दूसरी चिदंबरम एस. पोडुवल की मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर मंजुम्मेल बॉयज़.  विक्की ने दावा किया कि इस साल उन्होंने केवल यही तीन फिल्में देखी हैं.

]

राजकुमार राव साल साल 2024 में कौन सी फिल्में आई पसंद?
स्त्री 2 अभिनेता राजकुमार राव ने सी प्रेम कुमार निर्देशित और कार्थी और अरविंद स्वामी स्टारर तमिल ड्रामा मियाझागन के अलावा ब्लेसी की आदुजीविथम: द गोट लाइफ को अपनी फेवरेट फिल्म बताया. एक्टर ने मडगांव एक्सप्रेस को भी अपनी साल 2024 की फेवरेट फिल्म बताया.

ये भी पढ़ें:-Paatal Lok Release Date Out: ‘पताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें- कब स्ट्रीम होगी जयदीप अहलावत की ये सीरीज

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top