78eb350e3eacfe883e916e3e3956d4b61733580034077721 original

Pushpa 2 premier: Allu Arjun को देखने आई भीड़ में महिला ने गंवाई जान! Actor के खिलाफ FIR दर्ज

<p>Superstar Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2: The Rule के प्रीमियर पर चिक्कड़पल्ली के संध्या थिएटर में भारी भीड आ जाने से हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, इस घटना को लेकर actor Allu Arjun, उनकी सुरक्षा टीम और थियेटर मैनेजमेंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जानकारी के अनुसार, प्रीमियर में शामिल होने और Allu Arjun को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग थियेटर पहुंचे थे, भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण हालात काबू से बाहर हो गए और भगदड़ जैसे हालात बन गए, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ, वहीं, संध्या थियेटर्स के प्रबंधन ने बताया है कि उन्हें Allu Arjun के आने की कोई जानकारी नहीं थी, इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और थियेटर मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं</p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top