17d7086a8ea62eb4fa9bcd8ae7a5454f1733820891046582 original

Aarit Kapil 9 year old become youngest Indian Chess player to defeat a grandmaster KIIT International Open Bhubaneshwar

9 Year Old Aarit Kapil Defeat Grandmaster: भारत के आरित कपिल ने 9 साल की उम्र में इतिहास रच दिया. शतरंज के खेल में आरित कपिल ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रैंडमास्टर रासेट जियातदीनोव को क्लासिकल चेस मैच में हराया. 

दिल्ली से आने वाले आरित कपिल ने 9 साल, 2 महीने और 18 दिन की उम्र में भुवनेश्वर में हुए आईआईटी इंटरनेशनल ओपन में यूएस के ग्रैंडमास्टर को शिकस्त दी. आरित ने टूर्नामेंट के नौवें दौर के दौरान यह जीत अपने नाम की. 

सबसे कम उम्र में गैंडमास्टर को हराने वाले भारतीय बने आरित कपिल ने विश्व की इस लिस्ट में तीसरा पायदान हासिल किया. पूरी दुनिया में सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर को हराने का रिकॉर्ड भारतीय मूल के सिंगापुर के अश्वथ कौशिक के नाम पर दर्ज है. अश्वथ कौशिक ने 8 साल और 6 महीने की उम्र में पोलैंड के जसेक स्तूपा को शिकस्त दी थी. 

चेस में गैंडमास्टर को हराने वाले युवा खिलाड़ी

अश्वथ कौशिक (सिंगापुर)- 8 साल 2 महीने
लियोनिद इवानोविच (सर्बिया)- 8 साल 11 महीने
अरित कपिल (भारत)- 9 साल 2 महीने. 

कौन हैं आरित?

बता दें कि आरित कपिल दिल्ली से आते हैं. वह स्कूल चेस में हिस्सा लेते हैं. आरित के पिता नाम विजय कपिल है. आरित ने 61वीं नेशनल चेस चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था. वहीं आरित ने गुरुग्राम के आरपीएस इंटरनेशल स्कूल में हुई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें 183वीं रैंक हासिल की थी. 

बताते चलें कि ग्रैंड मास्टर को हराने वाले आरित कपिल यूथ चैंपियनशिप में दो बार सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा वह स्टेट चैंपियन का भी खिताब जीत चुके हैं. महज 6 साल की उम्र में आरित ने अंडर-8 बॉयज दिल्ली स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में खुद से दो साल बड़े बच्चे को हराते हुए स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. 

 

ये भी पढ़ें…

Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए लकी रहा साल 2024, ये रहे बड़े कारण

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top