ecfded1a5470237b597eec24696d74561733717469073209 original

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 Worldwide Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Fourth Day Sunday Collection Globally

Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 Worldwide: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी. ये फिल्म ग्लोबली अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए नए बेंचमार्क सेट करते हुए दुनिया भर में छप्परफाड़ कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने वर्ल्डवाइड चार दिनों में कितना कलेक्शन किया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि इसकी पहले दिन के लिए रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई थी. ये एक्शन थ्रिलर रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचाए हुए है. फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कि मेकर्स भी हैरान रह गए हैं. फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है और अब प्रॉफिट कमाने में जुट गई है. वहीं वर्ल्डवाइड तो इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीक्वल फिल्मआसानी से सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा करने से पहले 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पेज पर बताया कि पुष्पा 2 ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है. पुष्पा 2 के लिए यह एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है क्योंकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिला था. 

 

‘पुष्पा 2: द रूल’  ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने  चार दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ इस फिल्म ने गदर 2 के 686 करोड़, बाहुबली 650 करोड़, सालार 617.75 करोड़ और पीके के 792 करोड़ के वर्ल्डवाइड लाइफ टाइम कलेक्शन को भी धूल चटा दी है.  

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बाजार में चार दिनों में कितनी की कमाई? 
‘पुष्पा 2: द रूल’ पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में घरेलू बाजार में सबसे तेज स्पीड से 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में 141.5 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने गदर 2 (525.45), बाहुबली (421 करोड़) और सालार सीज फायर पार्ट 1 (406.45) के लाइफलाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. 

सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं जगदीश प्रताप बंडारी, अनसूया भारद्वाज, सुनील, राव रमेश और जगपति बाबू फिल्म में सपोर्टिंग किरदार में हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे कई भाषाओं में वर्ल्डवाइड 10,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

 

ये भी पढ़ें:-Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2 के फैंस के साथ धोखा! कोची के थिएटर में बिना फर्स्ट हाफ दिखाए शुरू कर दिया सेकंड हाफ

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top