1 note ban and cashless payment government to launch helpline number 14444 for digital payments

Digital Payments :Difference among UPI, NEFT, Credit Lines and RTGS

Digital Payment Tools : डिजिटल इंडिया के तहत पैसे का भुगतान अब ऑनलाइन होने लगा है. इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई (Unified Payments Interface), मोबाइल वॉलेट, NEFT (National Electronic Funds Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement), IMPS Immediate Payment Service जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक तरीके हैं. डिजिटली भुगतान ने पैसों के लेन-देन को काफी आसान बना दिया है. 

UPI

भारत में UPI पैसों के लेन-देन के लिए एक बेहद पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये छुट्टियों में भी चौबीसों घंटे काम करता है. Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से कुछ ही सेंकेंड में पेमेंट किया जा सकता है. इसकी एक और भी खासियत ये है कि इसमें अधिकांश भुगतान पर कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता है. ऐसे में घर का किराया देना हो या किराने का सामान लेना हो UPI से झटपट पेमेंट हो जाता है. 

क्रेडिट लाइन

बीते शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने छोटे वित्त बैंकों (Small Finance Bank) को यूपीआई के जरिए लोन देने की इजाजत दे दी. इसके लिए गाइडलाइन जल्द जारी किए जाएंगे. इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटो कारोबारियों को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, रोजागर बढ़ेगा और ग्रामीण इलाकों का अधिक विकास होगा. पहले यूपीआई पर लोन देने की अनुमति कुछ ही वाणिज्यिक बैंकों को थी. 

NEFT

भारत में RBI द्वारा संचालित इस इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली से घरेलू स्तर पर बैंक अकाउंट्स के बीच पैसों का हस्तांतरण बेहद आसानी से हो जाता है. हालांकि, इस तरीके से आप एक निश्चित समय के अंदर ही पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

UPI के मुकाबले इससे पेमेंट होने में कुछ वक्त लगता है. हालांकि, NEFT विश्वसनीयता और सुरक्षा की दृष्टि से काफी मायने रखता है. इसके लिए UPI की तरह स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि इंटरनेट बैंकिंग या किसी बैंक शाखा में जाकर आप NEFT करा सकते हैं. यह पैसों के लेन-देन का एक पुराना तरीका है. जिन्हें टेक्नोलॉजी की उतनी समझ नहीं है उनके लिए यह तरीका बेस्ट है. 

RTGS

मनी ट्रांसफर करने की इस तकनीक में एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है. हालांकि, इसके जरिए पैसे भेजने के लिए फीस ली जाती है. RTGS से खाते में पैसा आते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जाता है, जिससे अकाउंट होल्डर को तुरंत पैसा मिल जाता है.

Employment Update: इस राज्य में होगी नौकरियों की बारिश! Lenskart कर्नाटक में नहीं अब यहां लगाएगी सबसे बड़ी यूनिट

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top