1d4e8642f65277a59951d89259d3c4711733475020513344 original

IND vs AUS 2nd test india all out 180 runs first innings highlights Nitish Reddy Mitchell Starc

IND vs AUS 2nd test innings highlights: भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट शुक्रवार से खेला जा रहा है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन नीतीश रेड्डी ने रन जोड़कर टीम के लिए अहम पारी खेली. उन्होंने 42 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके.

भारत की शुरुआत खराब हुई. ओपनर यशस्वी जयसवाल जीरो पर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत का दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. वे 64 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने इस पारी के दौरान 6 चौके लगाए. टीम का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में कोहली महज 7 रन बनाकर चलते बने. 

फ्लॉप हो गए कप्तान रोहित –

शुभमन गिल और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी थी. लेकिन यह ज्यादा टिक नहीं सकी. शुभमन 51 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. ऋषभ पंत ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हुए. वे कुछ खास नहीं कर सके. अश्विन ने 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. हर्षित राणा खाता तक नहीं खोल सके.

नीतीश रेड्डी ने दिया करारा जवाब –

रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करारा जवाब दिया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. रेड्डी की इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मोहम्मद सिराज ने एक चौके की मदद से नाबाद 4 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर –

मिचेल स्टार्क भारत के लिए घातक साबित हुए. उन्होंने 14.1 ओवरों में 48 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 12 ओवरों में 41 रन दिए. स्कॉट बोलैंड ने 13 ओवरों में 54 रन देकर 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: मैदान के करीब जाकर पवेलियन लौट आए कोहली, पहली बार में क्यों नहीं की बैटिंग

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top