d387b5de0f172c00f02900a9b6c6dd3d1733388859606506 original

Side effect of drinking water from plastic bottle

Plastic water bottle: भले हम कितने दावे क्यों न कर लें कि हम प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन हमारी जिंदगी से प्लास्टिक (Plastic uses) को दूर करना बहुत मुश्किल है. सामान रखने के लिए प्लास्टिक के बैग से लेकर अधिकतर लोग प्लास्टिक की बोतलों (Plastic bottle) में पानी का सेवन करते हैं.

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना सुविधाजनक तो हो सकता है, लेकिन यह सुरक्षित बिल्कुल नहीं है. हाल ही में प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित हुई रिसर्च के मुताबिक नियमित रूप से बोतल बंद पानी का सेवन करने से सेहत पर जहर की तरह प्रभाव पड़ता है. आइए आपको बताते हैं इस रिसर्च के बारे में और उसके प्रभाव (side effect of plastic water bottle). 

यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज

क्या कहती है प्लास्टिक बोतल का पानी पीने पर की गई रिसर्च 

प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार, 1 लीटर पानी वाली प्लास्टिक की बोतल में एक लाख से ज्यादा नैनो प्लास्टिक अणु मिले हैं. यह अणु ब्लड फ्लो, कोशिकाओं और दिमाग में प्रवेश कर सकते हैं और हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल के पानी में बिस्फेनॉल-ए (बीपीए) और फेथलेट्स जैसे रसायन होते हैं और जब यह बोतल का पानी धूप या गर्मी के संपर्क में आता है, तो यह रसायन पानी में घुल जाते हैं और जब हम इस पानी का सेवन करते हैं तो शरीर को कई गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं, क्योंकि प्लास्टिक कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और क्लोराइड से बना होता है.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

प्लास्टिक की बोतल सेहत को कैसे करती है नुकसान 

  • हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की रिसर्च के अनुसार, पॉली कार्बोनेट की बोतलें दिल के रोग और डायबिटीज के खतरे को कई गुना बढ़ा सकती हैं, क्योंकि इसमें केमिकल बिस्फेनॉल-ए पाया जाता है.
  • एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल से नियमित रूप से पानी पीने से प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ता है. इसका पानी हार्मोन इंबैलेंस कर सकते हैं और माइक्रो प्लास्टिक से दूषित पानी कोशिकाओं में सूजन को बढ़ा सकता है.
  • बोतल बंद पानी का नियमित रूप से सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है, दरअसल प्लास्टिक की बोतल जब गर्म चीजों के संपर्क में आती है, तो इसमें हानिकारक रसायन घुल जाते हैं और इसका सेवन करने से कैंसर की आशंका भी बढ़ती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top