वर्तमान में रबी की फसलों की बुवाई का काम शुरू हो गया है. इस सीजन में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसान खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि उनकी मेहनत और लागत बढ़ जाती है. किसानों की लागत और मेहनत कम करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने नई पहल की है. राज्य सरकार के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव होगा. बिहार सरकार कृषि विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में एनपीके, कनसोटिया, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी व सूक्ष्म तत्वों सहित अन्य उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव किया जाएगा. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
सरकार किसान को प्रति एकड़ 20 रुपये का करेगी भुगतान
किसान को सरकार द्वारा प्रति एकड़ 20 रुपये का भुगतान किया जाएगा. बाकी राशि का किसानों को खुद भुगतान करना होगा. एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ में ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान दिया जाएगा. ड्रोन सरकार की उपलब्ध कराएगी. इसके लिए सरकार ने राज्य स्तर पर एजेंसी का चयन किया है. किसानों की मांग के अनुसार ड्रोन सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थिति में उर्वरक का घोल बनाकर छिड़काव कराएगी.
ये भी पढ़ें-
ये किसान ले सकते हैं पीएम फसल बीमा योजना का फायदा, इस तरह आसानी से कर सकते हैं अप्लाई
इन क्षेत्रों में अधिक होगा कीटनाशी छिड़काव
जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय और किशनगंज में सात-सात सौ एकड़ में कीटानशी का ड्रोन से छिड़काव किया जाएगा. नालंदा, समस्तीपुर व सारण में दो-दो हजार, मधुबनी में 21 सौ, भोजपुर, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में 14-14 सौ एकड़ में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, बांका और सुपौल में 11-11 सौ, पूर्वी चंपारण में 27 सौ और मधेपुरा में 13 सौ एकड़ में कीटनाशी दवा का छिड़काव कर फसल को सुरक्षा कचव दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
पीएम किसान सम्मान निधि का किसानों को मिल रहा लाभ, जल्द जारी होगी 19वीं किस्त