केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) स्पोर्ट्स और ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम का आयोजन करेगा. इसे लेकर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Cbse.nic.in पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक बोर्ड परीक्षा खत्म होने के 15 दिन में यह विशेष परीक्षा आयोजित होगी. सीबीएसई ने यह पहल युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करने के लिए की है.
मार्च 2018 से हो रही यह परीक्षा
बता दें कि मार्च 2018 में सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम और राष्ट्रीय/इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्पेशल परीक्षा का अवसर देने की शुरुआत की थी, जो लगातार जारी है. स्पेशल एग्जाम के जरिए स्पोर्ट्स और ओलिंपियाड में दिलचस्पी रखने वाले छात्र को पढ़ाई का नुकसान नहीं होता है. साल 2020 से बोर्ड ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सेपैशल एग्जाम का मौका देना शुरू कर दिया. हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए सीबीएसई ने कुछ नियम और समय सीमा तय की है.
सिर्फ इस परीक्षा के छात्रों को मिलता है फायदा
गौरतलब है कि यह प्रावधान सिर्फ मेन थ्योरी की बोर्ड परीक्षा पर लागू होता है. इसके अंतर्गत प्रैक्टिकल एग्जाम शामिल नहीं किए जाते हैं. यह प्रावधान उन छात्रों पर लागू होता है, जिनकी सीबीएसई की मुख्य बोर्ड परीक्षा की डेट भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा स्वीकृत खेल आयोजन या उससे संबंधित यात्रा के बीच आ रही हैं. ऐसे छात्र इस अवसर के लिए योग्य माने जाते हैं. इसी तरह होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्र भी विशेष परीक्षा व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं.
इस दिन तक जमा होगी एप्लीकेशन
SAI, BCCI या HBCSE जैसे मान्यता प्राप्त प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट को छात्रों को स्कूलों में जमा करना होगा, जिसके बाद स्कूलों को 31 दिसंबर, 2024 तक एप्लीकेशन CBSE में जमा करनी होगी. CBSE के रीजनल ऑफिस की ओर से अप्रूवल की जानकारी 15 जनवरी, 2025 तक स्कूलों को दी जाएगी, जिसके स्वीकार होने पर बोर्ड परीक्षा के आयोजित होने के 15 दिन के भीतर स्पेशल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: किस क्लास में पढ़ता है क्रिकेट के मैदान का ‘सूर्यवंशी’? पिच पर आते ही करता है चौके-छक्कों की बारिश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI