8afd722991371c5bc0adc23fe15b3f091733035511852428 original

10 winter festivals to experience the thrill and feel the chill in India

Winter Festivals In India: भारत अपनी समृद्ध विरासत और त्यौहारों को लिए जाना जाता है. इस देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरूणाचल प्रदेश तक ऐसे फेस्टिवल मनाए हैं जो देखने वालों के दिलों को छू जाते हैं. बहरहाल आज हम बात करेंगे भारत के 10 विंटर फेस्टिवल की. अगर आप इन विंटर फेस्टिवल को देख लेंगे तो खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे.

मैग्नेटिक फील्ड्स फेस्टिवल

इस बार मैग्नेटिक फील्ड्स फेस्टिवल का 10वां संस्करण 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा. यह राजस्थान के अलसीसार में मनाया जाता है. इस विंटर फेस्टिवल को करीब से देखने का अपना अलग मजा है.

जैसलमेर डीजर्ट फेस्टिवल

जैसलमेर डीजर्ट फेस्टिवल को मारू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. यह पिछले कुछ सालों में राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके का प्रमुख फेस्टिवल बनकर उभरा है. इस फेस्टिवल में 3 दिनों तक डांस, फॉल्क म्यूजिक, झूमर के अलावा कलबेलिया डांस देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें-

अमेज़न के जंगल को ही क्यों कहा जाता है धरती का फेफड़ा, क्या है इसका राज?

नागालैंड हॉर्निबिल फेस्टिवल

नागालैंड के हॉर्निबिल फेस्टिवल को फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल कहा जाता है. नागालैंड में हॉर्निबिल फेस्टिवल हर साल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है. इसका नाम स्थानीय पक्षी हॉर्निबिल के नाम पर रखा गया है. इसमें नागालैंड के अलग-अलग जनजाति अपना जलवा बिखेरते हैं.

NH7 वीकेंडर

इस साल NH7 वीकेंडर 14-15 दिसंबर को मनाया जाएगा. यह भारत का सबसे लंबा चलने वाला म्यूजिक प्रोग्राम है. जिसमें ऑर्चर स्मिथ के अलावा, रफ्तार, अमित त्रिवेदी, किंग समेत कई मशहूर चेहरे अपना जलवा बिखेरते हैं. 

रण उत्सव

अगर आप गुजरात को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपके लिस्ट में रण उत्सव होना चाहिए. यह फेस्टिवल 1 दिसंबर से धोर्धो में मनाया जा रहा है. वहीं, रण उत्सव 28 फरवरी तक चलेगा. इसमें आपको रण ऑफ कछ के अलावा गुजरात के स्थानीय परंपराओं से रूबरू होने का मौका मिलता है.

लोहरी

लोहरी हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. यह उत्तरी भारत के सबसे शानदार विंटर फेस्टिवल में एक है. खासकर, पंजाब के लोग ठंड के खात्मे और बड़े दिन की शुरूआत के अवसर पर सेलीब्रेट करते हैं. इस दौरान परंपरागत लोक नृत्य और गीत संगीत पेश किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

​इस देश में पाया जाता है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल

इस साल जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच प्रस्तावित है. ऐसा कहा जाता है कि जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में दुनियाभर के सबसे काबिल दिमाग एक मंच पर आते हैं. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत होती है.

मघ बिहू

यह असम का विंटर फेस्टिवल है. मघ बिहू इस साल 15 जनवरी से मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल में असम के समृद्ध विरासत और रंग-बिरंगी जिंदगी को देखने का मौका मिलता है. यह विंटर फेस्टिवल 7 दिनों से अधिक समय तक चलता है.

हिमाचल विंटर कॉर्निवाल

इस साल हिमाचल विंटर कॉर्निवाल 24 दिंसबर से मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश के समृद्ध विरासत को दिखाया जाता है. इसमें हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं. भारत के उत्तरी हिस्से में हिमाचल विंटर कॉर्निवाल काफी मशहूर है. इसके अलावा देश विदेश के लोग हिस्सा होते हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top