1732861690 e95d901323eedd0e67cc81ba01f7dbcc1721448235439490 original

Bihar vidhansabha sachivalaya will accept applications for 183 posts of different category how to apply know details here now

Bihar Vidhan Sabha Jobs 2024: बिहार विधान सभा सचिवालय ने वि​भिन्न पदों के लिए 2023-2024 की भर्ती निकाली है. ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे विभिन्न पदों  पर 29 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच आ​धिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कुल 183 रिक्तियों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है. आइये हर जरूरी बात जानते हैं इस भर्ती के बारे में…

Bihar Vidhan Sabha Jobs 2024: किस पद की कितनी रि​क्तियां है भर्ती में 

जिन पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं उनमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सुरक्षा गार्ड के 80 पद निकाले हैं. इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40, चालक के 10,  कार्यालय परिचारी के 50, सहायक प्रशाखाा पदा​धिकारी एवं सहायक अवधायक के 79, कनिष्ठ लिपिक के 19, प्रतिवेदक के 13, निजी सहायक के 4 और आशु लिपिक के 5 पद शामिल हैं. इसके अलावा भी कई अन्य पद हैं.  

Bihar Vidhan Sabha Jobs 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता

वि​भिन्न पदों के लिए वि​भिन्न तरह की शैक्ष​णिक योग्यताएं मांगी गई हैं. इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं के साथ उम्मीदवार के पास वैध LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस भी होना शामिल है.  अतिरिक्त जानकारी के लिए आ​धिकारिक वेबसाइट को चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

इस राज्य के लोकसेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई

Bihar Vidhan Sabha Jobs 2024: आयु-सीमा

बिहार विधानमंडल की सभी पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.  

Bihar Vidhan Sabha Jobs 2024: सिर्फ नए आवेदकों को करना होगा अप्लाई

इन पदों पर भर्ती के लिए पहले भी आवेदन मांगे गए थे. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, जिन आवेदकों ने आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं, वह प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी ने कहां से ली है तालीम, जानें उनके पास कौन-कौन सी डिग्री?

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top