62f0964b4885f8cd9d71f85caaa1efcc1729077774900426 original

canada pm justin trudeau called his officials criminal, after trying to defame indian pm modi

India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रही है. आए दिए ट्रूडो को किसी न किसी बात को लेकर कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है. ट्रूडो के साथ ऐसा ही कुछ फिर से हुआ कि उन्हें अपनी ही सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को अपराधी कहना पड़ गया.

दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठी जानकारी लीक करने के मामले में जस्टिन ट्रूडो की खूब किरकिरी हुई है. कनाडा के एक प्रमुख अखबार ग्लोब एंड मेल ने एक रिपोर्ट छापी, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में पहले से जानकारी थी. इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भी इस योजना के बारे में जानकारी थी. ग्लोब एंड मेल अखबार ने इस रिपोर्ट को कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित किया था. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रूडो ने अपने ही अधिकारियों को ‘अपराधी’ बताया है.

भारत ने इस रिपोर्ट पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

ग्लोब एंड मेल की ओर से इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे बदनाम करने का अभियान बताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, “इस तरह के बदनाम करने वाले कैंपेन हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.”

कनाडाई राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने क्या कहा?

इसके बाद कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस प्रकाशित रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया. एजेंसी ने एक बयाने में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निज्जर हत्याकांड के बारे में जानकारी होने को लेकर कुछ भी नहीं बताया है और न हीं एजेंसी के पास इसे लेकर कोई सबूत है.”

रिपोर्ट प्रकाशित होने पर ट्रूडो सरकार की हुई किरकिरी

भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ इस रिपोर्ट को लेकर कनाडा में पीएम जस्टिन ट्रूडो की खूब किरकिरी हो रही है. कनाडा के प्रमुख न्यूज आउटनेट सीपीसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रूडो से ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट और कनाडाई सुरक्षा एजेंसी की ओर से किए गए खंडन को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि क्या कनाडा सरकार इस विषय में कोई जांच करेगी या नहीं? कोई एजेंसी कैसे इस तरह के दावे कर सकती है और कैसे कोई मेनस्ट्रीम मीडिया बिना सबूत के ऐसे रिपोर्ट को प्रकाशित कर सकती है?

जस्टिन ट्रूडो ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हमने देखा कि अपराधी मीडिया को शीर्ष गोपनीय जानकारी लीक कर रहे हैं और मीडिया लगातार गलत स्टोरी छाप रहे हैं.” उन्होंने कहा, “अपराधियों का मीडिया को जानकारी लीक करना अविश्वसनीय है.”

यह भी पढ़ेंः India-Canada Relations: जस्टिन ट्रूडो का एक और यू-टर्न! कनाडा ने वापस लिया भारत आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त जांच का फैसला

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top