16a4f0b48c33fba20c171356d60c18551732339411749276 original

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan scolded Rajat Dalal watch here | सलमान खान ने वीकेंड के वार में निकाली रजत दलाल की हेकड़ी, बोले

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar New Promo: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिले. वहीं सभी घरवालों को पछाड़ते हुए दिग्विजय राठी इस बार घर के टाइम गॉड बन गए हैं. ऐसे में हर किसी की नजरें इस हफ्ते के वीकेंड के वार पर है. जिसके कई प्रोमो अब रिलीज भी हो चुके हैं. इसमें से एक में सलमान खान रजत दलाल की वाट लगाते हुए नजर आए.  

सलमान खान ने लगाई रजत दलाल की क्लास

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार को जो प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें से सलमान खान रजत दलाल पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान कहते हैं कि, “रजत, तुम ‘एक फोन में निपट लूंगा’. जो ये बोलते हो ना, ‘मेरा ये कॉन्ट्रैक्ट है, मेरा वो कॉन्ट्रैक्ट है, इसका मतलब वो खुद कुछ नहीं है. अगर मुझे कोई को चेतावनी देनी हो, तो मैं किसी और के नाम से नहीं बोलूंगा पर करूंगा…” इसके बाद सलमान खान करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच हुई बहस का भी जिक्र करते हैं.

शिल्पा को दिखाया सच का आईना

वहीं रजत दलाल के अलावा इस बार सलमान के निशाने पर अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोड़कर, ईशा और एलिस भी रहती हैं. वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान ने शिल्पा को भी सच का आईना दिखाया. शो के ये प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद अब हर कोई एपिसोड टेलीकास्ट होना का इंतजार कर रहा है.

दिग्विजय से पूछा सलमान खान ने पर्सनल सावल

सलमान खान वीकेंड के वार में दिग्विजय राठी से उनका रिलेशनशिप स्टेटस भी पूछते हुए नजर आते हैं. जिसपर वो कहते हैं कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और वो अभी सिंगल है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनकी गर्लफ्रेंड उन्नति ने दिग्विजय से ब्रेकअप की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें –

500 से ज्यादा फिल्म कर चुका है ये एक्टर, फिर भी मुंबई में नहीं है खुद का घर, हर महीने देता है लाखों किराया

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top