591de612b4cfa376f8c15f955b81b5511732168080863487 original

Meerapur bypoll election results 2024 samajwadi party vs bjp

UP Bypolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोटिंग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दारोगा पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था. ये वीडियो मीरापुर विधानसभा के ककरौली का था. इस सीट पर शुरुआती रुझानों में सपा को झटका लगते दिख रहा है. मीरापुर सीट पर अभी एक राउंड की काउंटिंग हुई है जिसमें एनडीए की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार मिथिलेश पाल आगे निकल गई है. 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मिथिलेश पाल 2555 वोटों से लीड कर रही है. उन्हें अब तक 4253 वोट मिले है जबकि सपा का सुंबुल राणा को अभी तक 1698 वोट मिले हैं. तीसरे बसपा बनी हुई है. 

मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल ने दावा करते हुए कहा कि हम जीतेंगे चुनाव, मेरी धड़कन नहीं बढ़ी हुई है, दो बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, 2009 में भी ढाई साल का मौका जनता ने दिया था, जनता ने वोट सपोर्ट दिया इसलिए जीतूंगी चुनाव, ये जनता का टिकट है.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top