5de19824dec1ad59be01318be498cb531732253517816355 original

Nia Sharma reveals she is taking 5 painkillers a day as injury in thumb

Nia Sharma Injury: टेलीविजन स्टार निया शर्मा को एक छोटी सी चोट ने परेशान कर रखा है. हाथ के अंगूठे में दर्द बेतहाशा है. राहत के लिए वो एक दिन में 5 पेनकिलर दवाओं का सेवन कर रही हैं. निया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अंगूठे की एक झलक शेयर की, जो सूजा हुआ और नीला पड़ गया है. इसके साथ पेनकिलर्स की पीड़ा भी बताई.

निया को लगी चोट

उन्होंने लिखा: “सूजन बिल्कुल भी कम नहीं हुई. दिन में 5 पेनकिलर लेने के बाद भी दर्द होता है. आप में से कई लोगों ने कुछ सुझाव दिए हैं उसके लिए धन्यवाद.. मैंने कई पढ़े हैं और कुछ तो काफी मददगार साबित हुए हैं.”

निया शर्मा के अंगूठे में लगी चोट, एक दिन में खा रही हैं पांच पेन किलर

कुछ दिन पहले अभिनेत्री ने अपनी चोट की झलक शेयर की थी और इसे कैप्शन दिया था: “सूजा हुआ और पूछें भला कैसे!”

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने अपने अंगूठे की तस्वीर साझा की थी. जिस पर मलहम लगा था. फोटो को पोस्ट करते हुए निया ने लिखा था- मेरी कोई भी ट्रिप बिना किसी चोट के पूरी नहीं होती, क्योंकि टू मच फन और फिर टू मच दर्द (बहुत ज्यादा मौज मस्ती और फिर बहुत ज्यादा दर्द तो होता ही है).

निया के इस पोस्ट के बाद फैंस परेशान हो गए थे और उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना की थी. कुछ ने देसी नुस्खे भी बताए थे जिसका जिक्र निया ने किया था.

वैसे पहली बार नहीं है जब निया चोटिल हुई हैं (जैसा उन्होंने पोस्ट में लिखा भी है).

इससे पहले ‘सुहागन चुड़ैल’ के सेट पर निया के साथ बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में एक्ट्रेस का चेहरा बाल-बाल बच गया था. ‘सुहागन चुड़ैल’ के एक सीक्वेंस में आग का इस्तेमाल किया जाना था.

शूटिंग के दौरान अचानक आग फैलने लगी और आग की लपटें निया शर्मा के चेहरे पर आ गईं. जिसे देखते हुए मेकर्स ने तुरंत शूटिंग रोक दी. एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस ने उन्हें चौकस रहने की सलाह दी थी. तो कुछ ने कहा था वो ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें तो अच्छा है.

ये भी पढ़ें: Naam Review: अपनी इस फिल्म को देखकर अजय देवगन भी यही बोलेंगे- आता माझी सटकली

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top