6a90a98fab0af8de5eeb910273dcf2751732076574792854 original

Champions Trophy 2025 Shoaib Akhtar Insights on Virat Kohli first Century in pakistan IND vs PAK Controversy

CT2025 Shoaib Akhtar Insights on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहराता जा रहा है. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तीन अहम सवाल उठे हैं- क्या इसका आयोजन पाकिस्तान में होगा? क्या इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा? या इसे किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाएगा? विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया कि वे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे और टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार पर कायम रहेंगे.

इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हो रही होगी. हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए. यह एक सच्चाई है कि आईसीसी की 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आती है. ऐसे में कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा.”

शोएब अख्तर ने यह भी कहा, “यह सब सरकारों पर निर्भर करता है, इसका बीसीआई से ज्यादा लेना-देना नहीं है. विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान भी विराट को अपने देश में खेलते देखना चाहता है. सोचिए, अगर उन्होंने पाकिस्तान में शतक बनाया तो यह उनके करियर का खास पल होगा. पाकिस्तान को हमेशा से यह टैग मिला है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं कर सकता. अगर यह चैंपियंस ट्रॉफी होती है, तो यह बड़े इवेंट्स के लिए रास्ता खोलेगी. हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन उंगलियां क्रॉस करके इंतजार करिए.”

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक आईसीसी और पीसीबी के बीच लगातार बातचीत चल रही है, और इस हफ्ते के अंत तक टूर्नामेंट का शेड्यूल फाइनल किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते इस विवाद का क्या निष्कर्ष निकलता है.

यह भी पढ़ें:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? समझें BCCI का पूरा प्लान

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top