42aca427011c45a29df5543d73f84a1a1731818896544425 original

फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, कलात में 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 18 घायल

Pakistan News: पाकिस्तान के क्वेटा के कलात के जोहान क्षेत्र में एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर हुए आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार (16 नवंबर) को यह जानकारी दी.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने इस हमलों की जानकारी देते हुए कहा, “इस हमले में चेक पोस्ट पर तैनात सात सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए.” उन्होंने कहा कि घायलों और शवों को सीएमएच, क्वेटा भेज दिया गया है.

सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया 

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, शुक्रवार रात शाह मर्दान के निकट सुरक्षा चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि चार अन्य घायल हो गए.वहीं,  सात सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. 

आईएसपीआर ने बताया कि आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर (एफसी) की शाह मर्दान चेक पोस्ट पर हमला करने से पहले रॉकेट, हथगोले और स्वचालित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया.

तलाशी अभियान हुआ शुरू 

कलात के उपायुक्त बिलाल शब्बीर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जोहान और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को हवाई मार्ग से क्वेटा स्थित सीएमएच ले जाया गया है. संबंधित अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने शहीदों की पहचान नायक बखत जमान, लांस नायक गुलाम इशाक, लांस नायक अब्दुल कादिर, सिपाही रिजवान, सिपाही वकास, सिपाही अली अब्बास और सिपाही साकिबुर रहमान के रूप में की है.

शहबाज शरीफ ने की आलोचना 

आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “बलूचिस्तान में अराजकता और अशांति फैलाने वाले तत्व लोगों और प्रांत के विकास के दुश्मन हैं. ऐसी हरकतें बलूचिस्तान की प्रगति और समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रोक नहीं सकतीं.”

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top