1577d5e3192905d93b59d40c54194e341731644786517208 original

How to connect wifi on railway station for free follow these easy steps

How to Connect Free Rail Wi-Fi: जब भी हम ट्रेन (Train) में सफर करते हैं तो नेटवर्क की दिक्कत आती गै. ऐसे में कई बार जरूरी काम भी बीच में अटक जाता है. लेकिन कैसा हो अगर आपको रेलवे का फ्री वाईफाई मिल जाए और जरूरी काम भी निपट जाए. इंटरनेट यूजर्स के लिए ये बहुत जरूरी होता है. भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों का पूरा ख्याल रखता है और अपने कई सारे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दे रही है. लेकिन यात्रियों के मन में ये सवाल होता है कि इस सुविधा का इस्तेमाल कैसे किया जाए. ऐसे में Free Wi-Fi कनेक्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

 रेलवे प्लेटफॉर्म पर आप आधे घंटे या इससे ज्यादा समय के लिए भी वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए वाई-फाई रेलटेल रेलवायर के नाम से उपलब्ध कराया गया है. कई शहरों में आपको इसके लिए 10 रुपये का पैक लेना पड़ता है. बता दें कि लवे स्टेशन या किसी भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने में हमेशा मोबाइल का प्राइवेट डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है.

रेल नेटवर्क से कैसे करें कनेक्ट?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वाईफाई सेटिंग में जाएं. इसके बाद रेलवे नेटवर्क सेलेक्ट करें
  • इसके बाद railwire.co.in वेबसाइट पर जाएं
  • यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और सबमिट कर दें
  • यहां आपके फोन पर ओटीपी आ जाएगा. इससे नेटवर्क के पासवर्ड की जगह डाल दें और फिर क्लिक करें.
  • अब आप रेलवायर से कनेक्ट हो गए हैं अब आप फ्री वाईफाई का लुत्फ उठा सकते हैं.

केवल रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होता है सर्विस

बता दें कि रेलवायर की इंटरनेट सर्विस केवल रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है. ये आपके ट्रेन के सफर में काम में नहीं आती है. रेलवायर के इंटरनेट पैकेज डिटेल्स Railwire.co.in पर जाकर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Smartphone Under Rs 30000: 30 हजार रुपये वाले बजट स्मार्टफोन्स! कैमरा से लेकर बैटरी तक की जानें डिटेल्स

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top