4ccb281ec86c4e1b21129ec5ffb96ee21731641285709275 original

Uttarakhand roorkee delhi haridwar highway accident Scorpio car collided with divider ann

Roorkee News: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब कार में सवार लोग मेरठ से रुड़की बारात में जा रहे थे. 

ख़बर के मुताबकि मेरठ से आठ लोग एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर रुड़की के चंद्रपुरी इलाके में हो रही शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी देवबंद तिराहे के पास पहुंची, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. गाड़ी इतनी स्पीड से चल रही थी अचानक चालक ने नियंत्रण को दिया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी कई बार पलटी खाकर सड़क पर बिखर गई. 

हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. इस हादसे में दो लोगों मुकुल और शेखर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस सड़क हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. 

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य बाराती और परिवार के सदस्य इस दुर्घटना के बारे में बताते हुए शोक में डूब गए. एक घायल बाराती ने बताया कि वे सभी अलग-अलग गाड़ियों में मेरठ से रुड़की के लिए जा रहे थे और उनकी यात्रा शादी के समारोह में भाग लेने के लिए थी. उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी में सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और हादसे में हुई मौतें परिवार के लिए एक बड़ा झटका हैं. 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार आशुतोष को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top