3fff0a0c45e16d3457164926626af6581731562502612506 original

best air purifying plants for home know benefits of indoor plants for air quality

Indoor Purifier Plants : दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है और धुंध छाया हुआ है. इसका सीधा असर हमारी हेल्थ पर पड़ रहा है. इससे बचने के लिए ज्यादातर घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ गया है.

साफ हवा पाने का इसे सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जा रहा है. हालांकि, एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) काफी महंगे आते हैं, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants For Air Purification) के बारें में बताने जा रहे हैं जो हवा से जहरीले तत्व को खत्म कर आप तक शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें : ये चार संकेत बताते हैं कि आपको है डायबिटीज का सबसे ज्यादा रिस्क, वक्त रहते संभल जाएं वरना…

1. एरिका पाम (Erica Palm)

कई रिसर्च में एरिका पाम को शानदार माना गया है. ये हवा में मौजूद एसीटोन, जाइलीन और टोल्यून जैसे खतरनाक केमिकल्स को फिल्टर कर आप तक शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करता है. इसे लगाना काफी आसान है और रोज-रोज पानी देने की झंझट भी नहीं होती है. हालांकि, इसे सूरज की रोशनी में रखने से बचना चाहिए.

2. लिविंग रूम प्लांट (Living Room Plant)

3.  मदर इन लॉ टंग प्लांट (Mother in Law Tongue Plant)

ये पौधा कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में भी बदल सकता है. इसका रखरखाव भी काफी आसान होता है. ये हवा में मौजूद 100 से ज्यादा केमिकल्स को सोख सकता है और घर की हवा को ताजा बना सकता है. 

4. स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट एक ऐसा प्लांट है जो हवा में मौजूद विषाक्त तत्वों को हटाने में मदद करता है. यह प्लांट कम रोशनी में भी अच्छी तरह से उगता है और इसकी देखभाल भी आसान है.  ​स्नेक प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और इनडोर हवा में पाए जाने वाले खतरनाक केमिकल्स को सोख लेता है.

5. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top