779c67cf36cdee0a274567895d9b834d17312966049781126 original

pakistani Defence expert claims india ballistic missile surya could hit america and europe | पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ का बड़ा दावा

Pakistan on Indian Missiles : भारत की लगातार बढ़ती रक्षात्मक क्षमता में विकास हो रहा है. भारत अपने स्वदेश निर्मित हथियारों से दुनिया में अपना लोहा मनवा चुका है. भारत में निर्मित मिसाइल्स को भी दुनिया में बड़ी अहमियत दी जाती है. वर्तमान में भारत के पास स्वदेश में बनी हुई कई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं, जो एशिया और यूरोप के कई हिस्सों को निशाना बना सकती हैं.

हाल ही में पाकिस्तान के इस्लामाबाद की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशंस में एक रक्षा विशेषज्ञ प्रोफेसर जफर नवाज जसपाल ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक नए मिसाइल सिस्टम ‘सूर्या’ के एक आईसीबीएम (ICBM) को विकसित करने पर काम कर रहा है, जो अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों को भी निशाना बना सकता है.

कितनी होगी इस सूर्या मिसाइल की रेंज

वर्ल्ड इको न्यूज को जानकारी हुए प्रोफेसर जसपाल ने बताया कि इस सूर्या ICBM की रेंज 10,000 से 12,000 किलोमीटर तक हो सकती है, जिसका स्पष्ट मतलब है कि भारत की मिसाइल क्षमता अब अमेरिका तक पहुंच सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की मिसाइल का विकास पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका, यूरोप और रूस के लिए चिंता का कारण होना चाहिए. क्योंकि भारत के पास पहले से कई मिसाइलें उपलब्ध हैं जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकती हैं।

भारत ने सूर्या मिसाइल को लेकर क्या कहा

वहीं, भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस तरह के किसी ‘सूर्या ICBM’ प्रोजेक्ट पर काम करने की बात को सिरे से नकार दिया है. डीआरडीओ के अधिकारियों ने पहले ही इस बात को स्पष्ट किया है कि भारत का फोकस अपनी रक्षात्मक क्षमता को बढ़ाने पर है, जो सिर्फ रणनीतिक आवश्यकताओं के अनुरूप हो. हालांकि इसमें किसी नए इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का जिक्र नहीं किया गया है.

भारत के पास वर्तमान में मौजूद हैं कई मिसाइलें

भारत के पास वर्तमान में अग्नि-V सबसे एडवांस मिसाइल है, जिसकी रेंज करीब 5,500 से 6,000 किलोमीटर तक है. इस रेंज के कारण अग्नि-V पूरे एशिया और यूरोप के कई हिस्सों को निशाना बनाने की क्षमता रखता है. अग्नि-V परियोजना को भारत की रक्षा क्षमता को बढ़ाने और खासकर चीन के खिलाफ रणनीतिक तैयारियों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः भारत सरकार खुद कराएगी पन्नू केस में अमेरिकी आरोपी की खुद जांच, US जाएगी भारतीय जांच समिति

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top