fce776e1cca4b1c24c0b234c36ce0b671731297041560487 original

Samajwadi Party MP Javed Ali Said CM Yogi Adityanath not spit in the sky Mention Chinmayanand and Kuldeep Sengar ANN

UP By Election 2024: समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जावेद अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा को अपराधियों का प्रोडक्शन हाऊस कहने पर पलटवार किया है. सपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आसमान पर नहीं थूकना चाहिए वह उनके ऊपर ही गिरेगा. उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.

सपा सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव पर कोई मुकदमा नहीं है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सत्ता में आते ही अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को खुद वापस लिया था. इसलिए उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की लिस्ट काफी लंबी थी, अखिलेश यादव पर तो एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. 

सपा सांसद सांसद जावेद अली ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह बात बहुत अच्छे से जानते हैं कि समाजवादी पार्टी उनके लिए मुख्य चुनौती है और समाजवादी पार्टी ही उन्हें सत्ता से हटाएगी. इसलिए वह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की बातें करते हैं.

चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर समाजवादी पार्टी में नहीं थे- जावेद अली

सांसद जावेद अली ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह मालूम होना चाहिए की चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर समाजवादी पार्टी में नहीं थे बल्कि वह दोनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मित्र हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन दोनों को संरक्षण दिया तो ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री को अखिलेश यादव के बारे में जो आरोप लगाते हैं उसका कोई औचित्य नहीं है.

कुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के सवाल पर दी प्रतिक्रिया

प्रयागराज के कुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि पहले तो इस तरह का कोई बयान संतों की तरफ से कभी नहीं आता था. सैकड़ों वर्षों से कुंभ का मेला होता आया है इस तरह के बयान भाजपा वाले इन संतों से दिलवा रहे हैं. कुम्भ एक धार्मिक कृत्य है मैं उस पर कोई टिप्णी नहीं करूंगा. भारत एक सद्भावना का देश है और यहां अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं इसकी सद्भावना और इसका सौहार्द  आयाम रहना चाहिए यही हम उम्मीद करते हैं.

‘सड़कों पर आ गए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी’, मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से किया ये आह्वान

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top