e013ca5effd275e80f2b10d2e5972d911731211467105143 original

ind vs sa 2nd t20 south africa playing 11 reeza hendricks Ottneil Baartman in Patrick Kruger Andile Simelane out india vs south africa

South Africa Playing 11 Vs India 2nd T20: आज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले टी20 में मेजबान टीम को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम आज कई बदलाव के साथ उतर सकती है. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस सात बजे होगा. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. 

पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन आज ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है. नियमित ओपनर रीजा हेंड्रिक्स की टीम में वापसी तय मानी जा रही है. वह रिकेल्टन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. 

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पैट्रिक क्रूगर और स्पिनर एंडिले सिमलेन की भी टीम से छुट्टी हो सकती है. एंडिले सिमलेन की जगह तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. सेंट जॉर्ज पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रह सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया जा सकता है. 

पहले टी20 में तीन नंबर पर ट्रस्टन स्टब्स को भेजा गया था, जो पूरी तरह से फ्लॉप रहे. ऐसे में स्टब्स एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और तीन नंबर पर कप्तान मार्करम बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. अगर हेंड्रिक्स पारी का आगाज करते हैं तो फिर टीम काफी संतुलित हो जाएगी. छह नंबर तक सभी विस्फोटक बल्लेबाज होंगे और सातवें नंबर पर ऑलराउंडर मार्को यानसेन खेलेंगे. मार्करम को मिलाकर गेंदबाजी के कुल छह विकल्प रहेंगे. 

दूसरे टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर और ओटनील बार्टमैन. 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top