9674af15be0eaa83ed2f99dd760ef4bc1731123697342428 original

Gautam Gambhir Not On Same Page With Rohit Sharma & Co Report Makes Big Claim IND vs AUS latest sports news

Gautam Gambhir vs Rohit Sharma: पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की. बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी मौजूद रहे, लेकिन सवाल है कि इस मीटिंग के बाद क्या हुआ?

पीटीआई के मुताबिक, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठे या नहीं, लेकिन भारतीय थिंक टैंक गौतम गंभीर के साथ कई मुद्दों पर एकमत नहीं है. ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन में गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग हेड कोच के फैसले से खुश नहीं थे. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को शामिल किया गया है.

वहीं, शुक्रवार को बीसीसीआी की रिव्यू मीटिंग में भारत के हार के कारणों पर विस्तार से समीक्षा हुई. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘ यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद तय थी. भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए. बोर्ड जानना चाहेगा कि थिंक-टैंक (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं. इस वक्त गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. लिहाजा, वह मीटिंग में वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित शर्मा की बराबरी की, धोनी-पंत को छोड़ा पीछे

6 घंटे तक चली BCCI की मैराथन मीटिंग, इन 2 फैसलों से नाखुश बोर्ड’, रोहित-गंभीर पर गिरेगी गाज!

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top