a8ec6312a49cf2101bfffd6e309f2b021731123238819489 original

Maharashtra Assembly Election 2024 Ex MP Subhash Wankhede expelled from Shiv Sena UBT

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर हिंगोली से पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. शिवसेना (यूबीटी) के केंद्रीय कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी गई है.

उद्धव ठाकरे ने इससे पहले भी बागियों पर कारवाई की है. ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पांच नेताओं को निष्कासित कर दिया था. इनमें भिवंडी के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं.

इसके अलावा, वाणी विधानसभा के जिला प्रमुख विश्वास नांदेक, ज़री तालुका प्रमुख चंद्रकांत घुगुल, मारेगांव तालुका प्रमुख संजय अवारी, यवतमाल जिले के वाणी तालुका प्रमुख प्रसाद ठाकरे को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

उद्धव ठाकरे ने दिया था अल्टीमेटम
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 4 नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन था. शिवसेना यूबीटी समेत एमवीए के अन्य सहयोगी दलों में भी कई नेता ऐसे थे जिन्होंने बागी होते हुए निर्दलीय पर्चा भरा था. ऐसे में एमवीए के घटक दलों के प्रमुख शरद पवार (एनसीपी एसपी) और उद्धव ठाकरे (शिवसेना यूबीटी) ने अपने बागी नेताओं को आखिरी मौका देते हुए अल्टीमेटम दिया था.

उन्होंने कहा था कि अगर समय रहते नाम वापस नही लिए गए तो पार्टी की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस बीच कई नेताओं ने नाम वापस तो ले लिए थे, लेकिन कई अपने फैसले पर अड़े रहे. अब उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इन नेताओं पर एक्शन लिया है. बता दें महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के नारे ‘कटेंगे तो बटेंगे’ पर अजित पवार ने उठाए सवाल, शिंदे गुट का क्या है रुख?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top