935c613ce80aab6fd98e10ab429a10131731034862117355 original

Malaika Arora Struggles With Her Floor-Length Black Dress video viral

Malaika Arora Dress: मलाइका अरोड़ा अपने लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके आउटफिट कई बार फैंस को बहुत पसंद आते हैं तो कई बार वो ट्रोलिंग की शिकार हो जाती हैं. एक बार फिर मलाइका का आउटफिट को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी ही ड्रेस में फंसती हुई नजर आ रही हैं. मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मलाइका अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

मलाइका हर बार अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. मगर कई बार अपनी ड्रेस में फंस जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. वो पैपराजी के लिए पोज करके जा रही थीं तो उनकी ड्रेस इतनी लंबी थी कि वो उसी में फंस गईं. मलाइका को उनकी ड्रेस संभालते हुए देखा गया.


वीडियो हुआ वायरल
कुछ लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- उमर 60 फिगर 30. वहीं एक ने लिखा- मैडम ड्रेस कुछ ज्यादा लंबी नहीं हो गई. मलाइका पूरे टाइम अपनी ड्रेस को ही संभालने में लगी रहीं. वो ड्रेस को उठाकर पकड़कर ले जा रही थीं.

अर्जुन कपूर से हुआ ब्रेकअप
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका की जिंदगी में बहुत उथल-पुथल चल रही है. उनका और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. लंबे समय से इनके ब्रेकअप क खबरें आ रही थीं और अब अर्जुन ने ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि वो अभी सिंगल हैं. हालांकि इससे पहले मलाइका और अर्जुन दोनों में से किसी ने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा टीवी रियलिटी शोज में नजर आती रहती हैं. वहीं अर्जुन कपूर की हाल ही में सिंघम अगेन रिलीज हुई है. जिसे काफी पसंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: अक्षरा सिंह ने 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर की छठ पूजा, मनीषा रानी का नथ लुक वायरल, भोजपुरी सेलेब्स ऐसे मना रहे महापर्व

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top