fa7af0006c8f76e0860a3f68c07969f81730947309857587 original

taarak mehta ka ooltah chashmah fame Jethalal and bapuji seen in Kavita Kaushik FIR funny episode

Jethalal and Bapuji in FIR: दिलीप जोशी (जेठालाल) और अमित भट्ट (बापूजी) की कॉमेडी तो आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखी ही होगी. दोनों के बीच की खट्टी-मीठी तकरार, प्यार-सम्मान और डर सभी कुछ मिलकर जो कॉमेडी का डोज देता है उससे फैंस बहुत खुश होते हैं. हालांकि, क्या आपने इन दोनों को किसी दूसरे शो में कॉमेडी करते हुए देखा है? जी हां, दोनों ही एक्टर्स ने शो FIR के लिए कई एपिसोड किए हैं. 

FIR में नजर आए थे जेठालाल

दिलीप जोशी और अमित भट्ट ने कविता कौशिक के शो में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी. उनके फनी-फनी कैरेक्टर्स और शो की स्टोरीलाइन कमाल की थी. एक एपिसोड में तो दिलीप गप्पू के रोल में थे. वहीं अमित गप्पू के दोस्त पप्पू बने थे. दोनों एक कुली के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे. दोनों एक साथ बिजनेस करते हैं और उसके लिए ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. लेकिन कुली की वजह से वो अपनी डील के लिए सही समय पर पहुंच नहीं पाते हैं. इसीलिए वो कुली के पैसे नहीं देते हैं. इसी पूरे मामले पर बना एपिसोड आपको हंसा हंसाकर लोट-पोट कर देगा. 

बापूजी ने मारी लाइन

वहीं एक एपिसोड में अमित एक हवलदार के भांजे के रोल में नजर आते हैं. वो पुलिस स्टेशन अपने मामा से मिलने के लिए जाते हैं और कविता कौशिक को देखते ही लाइन मारने लगते हैं. ये देख कविता भड़क जाती हैं और उनको हाथ से उठा लेती हैं. पूरा एपिसोड बहुत मजेदार है.

एक एपिसोड में तो दिलीप एक लड़की उतावली के साथ पुलिस स्टेशन में फ्लर्ट करते हैं. वो पड़ोसियों के खिलाफ FIR लिखवाने गए थे. उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी बचपन से सारा काम उनसे करवा रहे हैं और अब वो काम करते-करते थक गए हैं. इसी दौरान वो एक लड़की संग फ्लर्ट करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- मिकी-मिन से लेकर यूनिक टू टियर केक तक….रणबीर- आलिया ने बेटी राहा के दूसरे बर्थडे पर होस्ट की जंगल थीम पार्टी, सामने आई Inside तस्वीरें

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top