c7f2f92f81cacecb080ee579c67f46c61730775475228355 original

madhuri dixit revealed what is the key of successful marriage

Madhuri Dixit On Marriage: बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं. अभिनेत्री ने एक सफल शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने माना कि एक खुशहाल और सफल पार्टनरशिप आसान नहीं है. डांसिंग दिवा ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी. यह शादी अभिनेत्री के बड़े भाई के दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित आवास पर हुई थी. इस जोड़े ने 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का स्वागत किया और 2005 में उनके घर दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ.

सफल शादी का राज

माधुरी ने आईएएनएस को बताया, “एक शादी में बहुत सी चीजें होती है. यह कुछ लेने और देने जैसा है. आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है.”

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ हाल ही में रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं माधुरी ने कहा कि शादी को सफल बनाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “यह आसान-वासान नहीं है. आपको हर दिन इस पर काम करना पड़ता है और यह एक साझेदारी है. एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए. एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए. एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं.”

बता दें माधुरी लगभग चार दशक से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने 1984 में ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 70 से अधिक फिल्मों में नजर आईं. सिनेमा में अपने सफर में माधुरी को उनकी एक्टिंग और डांसिंग स्किल के लिए सराहा गया है. उन्हें 2008 में पद्म श्री सहित कई सम्मान मिले.

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें कभी खुद पर संदेह हुआ, माधुरी ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चलती हूं और जब मैंने ‘भूल भुलैया 3’ की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे लगा कि मुझे इसका हिस्सा जरूर बनना चहिए. साथ ही मुझे लगा कि इसने मुझे स्क्रीन पर कुछ अलग करने का मौका दिया है. लोगों ने मुझे इस अवतार में कभी नहीं देखा है. मुझे लगता है कि यह मेरे व्यक्तित्व में एक नया आयाम जोड़ने वाला है.”

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: अजय देवगन को कांटे की टक्कर दे रहे हैं कार्तिक आर्यन, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दोनों का हाल

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top