965582a2d6eb86161daf0f1b650fa3fe1730556416927121 original

Gold Return is thirty two percent in samvat 2080 and investors wealth increased in Stock Market

Gold Return: संवत 2080 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा और इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 128 लाख करोड़ रुपये (1.5 ट्रिलियन डॉलर) बढ़कर 453 लाख करोड़ रुपये हो गई है. संवत 2080 में सोने और चांदी की कीमतों में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है. इस दौरान सोने ने करीब 32 फीसदी और चांदी ने करीब 39 फीसदी का रिटर्न दिया है. संपत्ति में बढ़त के हिसाब से संवत 2080 अब तक का सबसे अच्छा साल रहा है. इसकी वजह घरेलू निवेशकों की ओर से 4.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करना है. 

क्या कहते हैं बाजार जानकार?

बाजार जानकारों के मुताबिक संवत 2080 में निफ्टी ने 25 फीसदी और निफ्टी 500 ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, अक्टूबर में शेयर बाजार में 6.2 फीसदी की गिरावट हुई है, जो कि 54 महीनों में पहली बार 5 फीसदी से ऊपर की गिरावट है. इसने बाजार की चिंता बढ़ा दी है.

NSE पर निवेशकों की संख्या बढ़कर 20 करोड़

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर निवेशकों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गई है. संवत 2080 में 336 कंपनियां लिस्टेड हुई हैं जिसमें से 248 कंपनियां SME सेगमेंट से थी. इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, करीब 100 कंपनियों के आईपीओ 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ लिस्ट हुए हैं और वहीं 163 से ज्यादा आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड सेक्टर की कुल संपत्ति करीब 68 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) निवेश करीब 25,000 करोड़ रुपये रहा.

शेयर बाजार में बढ़ी निवेशकों की संख्या

शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या को लेकर लगातार उत्साहजनक आंकड़ें आ रहे हैं. इनके दम पर कहा जा सकता है कि आगे चलकर शेयर बाजार में निवेशकों की भागीदारी और प्रमुख हो सकती है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए ये समय अच्छा कहा जा रहा है और देश में डीमैट अकाउंटधारकों की लगातार बढ़ती संख्या इसके प्रमाण के तौर पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Festive Trains: रेलवे की रविवार से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यहां, त्योहारी सीजन में आएगी काम

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top