8e7e691cfacb5270ca3822726d661eab1730430086158425 original

After adopting Hinduism Wasim Rizvi again changed his name, became Thakur after Tyagi Brahmin.

Wasim Rizvi: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हिंदू अपनाने के बाद अब अपनी जाति बदल ली है. 2021 में जब उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था, तब अपना नाम जितेंद्र नारायण त्यागी रख लिया था. अब उन्होंने अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर रख लिया है. अब वह त्यागी ब्राह्मण से ठाकुर बन गए हैं. रिजवी ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें इस्लाम धर्म से निकाल दिया गया है.

उन्होंने जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर के रूप में ही सभी को दिवाली की बधाई दी है. इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में आने के बाद वो काफी ज्यादा चर्चा में आए थे. 

मां-भाई ने तोड़ लिया था रिश्ता 

धर्म बदलने के बाद उनके खिलाफ इस्लाम के धर्म गुरुओं ने फतवे भी जारी किए थे. इस फैसले की वजह से उनके परिवार में भी विवाद खड़ा हो गया था. उनके मां और भाई ने उनसे रिश्ता तक तोड़ लिया था. वो इस्लाम के धर्म गुरुओं के खिलाफ विवादित बया देते रहते हैं. 

रह चुके हैं शिया वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष

वसीम रिजवी (अब जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर) शिया वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो 017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद ख़बरों में बने हुए हैं. उन्होंने मदरसा शिक्षा को आतंकवाद से जोड़ने और कुतुब मीनार को हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 

इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि कुछ शैक्षणिक संस्थान चरमपंथी विचारधाराओं को बढ़ावा देते हैं. इसके बाद शिया और सुन्नी दोनों समुदाय ने उनका विरोध किया था. उनके इस विवादित बयान की वजह से उनके खिलाफ फतवे भी जारी हुए थे. इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस्लाम से निकाल दिया गया था.

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top