99516f83d2ef253ff96a52ae0edd905c1730257512619428 original

Bridget Patterson Nasty Blow Got Injured In Womens Big Bash Leauge Viral Video Latest Sports News

Bridget Patterson Injury: मंगलवार को वीमेंस बिग बैश लीग में बड़ा हादसा हो गया. एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन को अपनी गलती की कीमत चुकानी पड़ी. ब्रिजेट पैटरसन की चूक के बाद गेंद आंख पर जा लगी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह हादसा सिडनी सिक्सर्स की पारी के चौथे ओवर में हुआ. डार्सी ब्राउन ने ओवर की पांचवी गेंद स्टंप के बाहर डाला, लेकिन बल्लेबाज चूक गईं. इसके बाद गेंद विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन की ओर गई.

हालांकि, ब्रिजेट पैटरसन ने अपना घुटना नीचे रखा और गेंद को कलेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. ब्रिजेट पैटरसन के हाथों में गेंद नहीं आई, बल्कि सीधे चेहरे पर लग गई. इसके बाद ब्रिजेट पैटरसन अपनी आंख को पकड़कर कराहने लगी, फिर फिजियो तुरंत मैदान पर आए और वह ब्रिजेट पैटरसन को मैदान से बाहर ले गए. सोशल मीडिया पर ब्रिजेट पैटरसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह बेहद दर्दनाक हादसा था. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वहीं, इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन ने शानदार पारी खेली. ब्रिजेट पैटरसन ने पांचवे नंबर पर 32 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 171 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह सिडनी सिक्सर्स के सामने 172 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 160 रन बना सकी. इस तरह एडिलेड स्ट्राइकर्स को 11 रनों से जीत मिली, लेकिन जिस तरह ब्रिजेट पैटरसन चोटिल हुई, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

KKR से श्रेयस अय्यर की छुट्टी तय! चैंपियन कप्तान से शाहरुख़ खान की टीम ने बनाई दूरी

IND vs NZ: मुंबई में भारत का सूपड़ा साफ होना तय! रोहित-गंभीर की रणनीति से डूबेगी टीम इंडिया की लुटिया?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top