0e86ba0b17bf53c592ba1161c507514e1730218165200349 original

Governments Provide subsidy on solar pumps in rajasthan know full details

सोलर पंप सब्सिडी योजना के तहत किसानों को पंप लगवाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर पहल की है. यह काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत किया जा रहा है.

अगर आप राजस्थान के किसान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों के किसानों के लिए सोलर पंप लगाने की योजना की शुरुआत की है. ये वो चार जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ हैं. योजना के तहत किसानों को पंप लगवाने के लिए सरकार की ओर से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. किसानों के हित का यह काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत किया जा रहा है.

राजस्थान कृषि विभाग के अनुसार इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में राजस्थान जल क्षेत्र फिर से संरचना परियोजना के तहत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी के लगभग 5 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पंप प्लांट स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान

मिलेगी इतनी सब्सिडी

जल संसाधन विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना का लाभ इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में किसानों को 60% सब्सिडी सब्सिडी देकर दिया जाएगा. शेष 40% राशि संबंधित किसानों द्वारा दी जाएगी. किसान द्वारा वहन की जाने वाली लागत के लिए  30% राशि तक का बैंक लोन भी किसानों को दे रहा है. इसके लिए कंपनी ने रोटोमग मोटर्स एंड कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ पैक्ट किया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पात्र किसानों की कृषि भूमि पर पंप स्थापित करने का काम शुरू होगा.

जल संसाधन विभाग के अधीन है योजना आरडब्ल्यूएसआरपीडी परियोजना में पम्पों की लागत उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना से कम आएगी. इस योजना में शामिल 12 प्रकार के पम्पों में से किसान अपनी जरूरत के अनुसार पंप लगवा कसेंगे. योजना का फायदा पाने के लिए किसान जल संसाधन विभाग के संबंधित खंड कार्यालयों में अथवा कृषि विशेषज्ञ भूपेश अग्निहोत्री 8769933262 से दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top