477c9ed5c5ffc9b308c4d7177873f3d91730171607695626 original

Jammu Akhnoor encounter two terrorist killed till now Indian Army deployed Tanks and Para Commandos

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू के अखनूर सेक्टर में सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की. हमले में आतंकियों ने एक एंबुलेंस को निशाना बनाया. इस हमले के बाद सेना की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है. अब तक के ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.

आतंकियों का सफाया करने के मकसद से सेना ने बीएमपी 2 टैंक (इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल) को मुठभेड़ वाली जगह पर उतार दिया है. इसके साथ ही पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया है. जम्मू के अखनूर में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाग सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 

आतंकियों के खिलाफ सेना ने उतारे टैंक

अधिकारियों ने बताया कि पहली बार सेना ने खौर के भट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास हमले के स्थल पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी -द्वितीय इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन का इस्तेमाल भी किया.

उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या तीन थी, जो पिछली रात सीमा पार से भारत में घुसे थे. उन्होंने सुबह करीब साढ़े छह बजे सेना के काफिले पर गोलीबारी की. इस दौरान एंबुलेंस को निशाना बनाया गया. एंबुलेंस में सवार चालक समेत दोनों लोग सुरक्षित हैं.

मुठभेड़ में सेना के ‘फैंटम’ की मौत

जब सेना के जवान फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंच रहे थे तो मुठभेड़ के दौरान सेना का एक डॉग गोली लगने से मारा गया. इस डॉग को फैंटम के नाम से जाना जाता है. व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘हम अपने सच्चे नायक और भारतीय सेना के एक वीर कुत्ते फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.’’

सोमवार की रात को अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया था और सेना ने इलाके में रोशनी कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मंगलवार को अभियान शुरू होने के साथ ही दूसरे आतंकी को ढेर कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें:

भारत के हाथ में आया ‘वज्र’! दुश्मन भेजेगा आसमानी आफत तो 4 किमी दूर से ही कर देगा ढेर

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top