506800b4662a7ee87c318a09bcfa67f31729997090719425 original

भारत-चीन सीमा विवाद पर आई गुड न्यूज! पीछे हट रही PLA, गश्त समझौते पर जयशंकर ने दिया बड़ा बयान

India-China Border Dispute: देपसांग और डेमचोक में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी. वहीं, अब चीन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

चीन ने अपने बयान में कहा है कि चीन और भारत के सैनिक इस कार्य में लगे हुए हैं. यह काम सुचारू रूप से चल रहा है. भारत और चीन के बीच हाल में ही पेट्रोलिंग पर समझौता हुआ था.

चीन ने जारी किया बयान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ” चीन और भारत के बीच हाल ही में हुए सीमा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के समझौते के अनुसार, चीनी और भारतीय सीमावर्ती सैनिक संबंधित कार्य में लगे हुए हैं. यह काम सुचारू रूप से चल रहा है.”

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बड़ा बायं

इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ हुए समझौते का यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं, हालांकि सैनिकों के पीछे हटने से अगले कदम पर विचार करने का मौका मिला है. उन्होंने समझौते का श्रेय सेना को दिया, जिसने बहुत ही अकल्पनीय परिस्थितियों में काम किया.

जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, “(सैनिकों के पीछे हटने का) 21 अक्टूबर को जो समझौता हुआ, उसके तहत देपसांग और डेमचोक में गश्त की जाएगी. इससे अब हम अगले कदम पर विचार कर सकेंगे. ऐसा नहीं है कि सबकुछ हल हो गया है, लेकिन सैनिकों के पीछे हटने का पहला चरण है और हम उस स्तर तक पहुंचने में सफल रहे हैं.”

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top