3b2ab312177bc7ee6e02a9e42f760e851729907423919425 original

Iran-Israel War LIVE: इजरायल पर जवाबी हमले की तैयारी कर रहा ईरान, IDF ने सीरिया और इराक पर भी की बमबारी

<p style="text-align: justify;"><strong>Iran Israel War LIVE:</strong> इजरायल ने ईरान पर शनिवार की सुबह हमला किया है. इजरायल ने इस हमले में &nbsp;ईरान के सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाया है. इस हमले के बाद इजरायल ने बयान भी जारी किया है. इजरायल ने कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ समय से ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे. हमने अब पलटवार किया है. हम अपने लोगों और देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. इस हमले की &nbsp;जानकारी अमेरिका को दे दी गई थी. USA लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. इजरायल ने ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से वो इजरायल पर हमले करता आया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हमले को लेकर आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी कहा, " ईरान के हमलों के जवाब में इजराइल उनके सैन्य ठिकाने पर हमले कर रहे हैं.ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से सात मोर्चों पर इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजराइल के पास जवाब देने का अधिकार है. हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे."</p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top