9d21c7e921c83fe326aa2bc7fe9adae81729782427018209 original

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Vs Jigra Box Office Collection Day 14 Rajkummar Rao Alia Bhatt Film Fourteenth Day Second Thursday Collection

VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 14: राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. इस दौरान जहां राजकुमार की रोमांटिक कॉम ने गिरते-पड़ते अपना बजटू वसूल कर लिया तो  वहीं आलिया की फिल्म आधी लागत भी नहीं वसूल कर पाई. फिलहाल दोनों ही फिल्मों की हालत अब काफी खस्ता हो चली है. चलिए यहां जानते हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
स्त्री 2 से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के बाद राजकुमार राव एक बार फिर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ सिनेमाघरों में लौटे. एक्टर इस बार नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म में अपनी चोरी हुई ‘सुहागरात की सीड़ी खोजने के चक्कर में दिखे. फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और इसने अच्छी शुरुआत भी की. फिर फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई भी ठीक रही लेकिन दूसरे हफ्ते में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का कलेक्शन का ग्राफ गिरता चला गया. अब ये फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.

वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पहले हफ्ते में 27 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड, दूसरे शनिवार 2.25 करोड़, दूसरे रविवार 2.6 करोड़, दूसरे सोमवार 1.15 करोड़, दूसरे मंगलवार 1.1 करोड़ और दूसरे बुधवार 94 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के 14वें दिन 80 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.20 करोड़ रुपये हो गया है.

‘जिगरा’ ने 14वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘जिगरा’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था. ना तो फिल्म की कहानी और ना ही आलिया भट्ट की स्टार पावर ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो पाई. फिर भाई-बहन की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म विवादों में भी फंस गई जिसका इसके कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा. ये फिल्म फ्लॉप हो चुकी है और इसने जैसे तैसे रेंग रेंग कर बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे किए हैं. लेकिन अब इसका पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.

वहीं ‘जिगरा’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ कमाए थे. दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.15 करोड़, दूसरे शनिवार 1.7 करोड़, दूसरे रविवार 1.9 करोड़, दूसरे सोमवार 60 लाख, दूसरे मंगलवार 55 लाख और दूसरे बुधवार 51 लाख का बिजनेस किया. अब ‘जिगरा’ की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के 14वें दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है.
  • इसी के ‘जिगरा’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 29.25 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-जब बचपन में पटाखों की वजह से जल गए थे माधुरी दीक्षित के बाल, एक्ट्रेस ने सुनाया था रूह कंपा देने वाला किस्सा

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top