ac7a7035cfa6d9630ca533193cfef0731729562688480626 original

Bihar Government order holiday for Assembly By Election Voting school colleges government offices will all remain closed with salary

Assembly By Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों में एक महीने से भी कम का समय बचा है. इसी दौरान यूपी-बिहार समेत 15 राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं. केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपचुनाव के चलते रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के दिन सवैतनिक अवकाश का ऐलान किया है.

स्कूलों से लेकर सरकारी ऑफिस तक सब रहेगा बंद
बिहार में 4 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके चलते बिहार सरकार की ओर से मतदान के दिन सरकारी कर्मचारियों को सैलरी के साथ ही छुट्टी देने का ऐलान किया गया है. ये छुट्टी केवल रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में ही लागू होगी. 

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से सोमवार (21 अक्टूबर) को जारी एक आदेश के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, उपक्रम संगठन, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थान 13 नवंबर को बंद रहेंगे.

बिहार सरकार के आदेश पर कब होगी स्कूलों में छुट्टी?
इस आदेश के जारी करने के पीछे मतदाताओं को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने का मकसद है. बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद बनकर अब लोकसभा पहुंच चुके हैं. इसी वजह से ये चारों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं. जिन पर अब विधानसभा उपचुनाव होना है. 

कितनी सीटों पर होना है उपचुनाव?
असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, गुजरात की 1, कर्नाटक की 3, केरल की 3, मध्य प्रदेश की 2, महाराष्ट्र की 1, मेघालय की 2, पंजाब की 4, राजस्थान की 7, सिक्किम की 2, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 1 और पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. महाराष्ट्र और उत्तराखंड की सीटों पर 20 नवंबर को और बाकी अन्य सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों वाली लिस्ट में कितने मुसलमान? किन नामों ने चौंकाया

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top