32837031c144362df3c5e3f67bc47e4d1729526628651209 original

Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 11 Rajkummar Rao Alia Bhatt Film Eleventh Day Second Monday Collection

 Jigra Vs VVKWWV Box Office Collection Day 11: अक्टूबर के महीने में दशहरे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली थी. दरअसल दो मोस्ट अवेटेड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कंप्टीशन करती नजर आईं. हम बात कर रहे हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ की. अलग-अलग जॉनर की होने के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म पहले दिन से ही आलिया की फिल्म पर भारी पड़ी. जहां ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लिया था. वहीं ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती दिखी., चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने दूसरे मंडे कितना कलेक्शन किया है?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है,  जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति ने लीड रोल प्ले किया है. ये मूवी एक न्यूली मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी फर्स्ट नाइट की सीडी चोरी हो जाती है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला है बावजूद इसके ये फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने अच्छी खासा कारोबार भी कर लिया है और अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और ये 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कमाई की बात करें तो 5.5 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 27 करोड़ रहा था. वहीं दूसरे फ्राइडे इसने 1.4 करोड़, दूसरे शनिवार 2.25 करोड़ और दूसरे रविवार 2.6 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 11वें दिन 1.10 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 34.35 करोड़ रुपये हो गया है.

‘जिगरा’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
वासन बाला निर्देशित ‘जिगरा’ एक एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी सत्या (आलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका भाई अंकुर (वेदांग रैना) विदेशी जेल में बंद है. सत्या अपने छोटे भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी हाईप था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसके दर्शकों ने नकार दिया. वहीं ये विवादों में भी फंस गई जिसके चलते ‘जिगरा’ के कारोबार पर असर पड़ा. वहीं किसी तरह ‘जिगरा’ दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है

‘जिगरा’ की कमाई की बात करें तो 4.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘जिगरा’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 22.45 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे फ्राइडे फिम ने 1.15 करोड़, दूसरे शनिवार 1.7 करोड़ और दूसरे रविवार 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब ‘जिगरा’ की कमाई के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के दूसरे मंडे 60 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘जिगरा’ के 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 27.80 करोड़ रुपये हो गया है.

 

ये भी पढ़ें –अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में होगा डबल धमाल, एक्टर संग बॉलीवुड की इस हसीना का दिखेगा सिजलिंग अवतार?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top