de4423ea9e17ba7243570120e57688c61729180357311499 original

Aaj Ka Panchang 18 October 2024 Today Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang: आज 18 अक्टूबर 2024 से कार्तिक माह की शुरुआत गई है. कार्तिक माह में रोजाना सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान करने पर आरोग्य मिलता है, सेहत अच्छी रहती है. साथ ही इस महीने में रोजाना तुलसी को जल अर्पित करें, शाम को तुलसी में दीपक लगाकर परिक्रमा करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.  कार्तिक माह में शाम को नदी, मंदिर में दीपदान जरुर करें, इससे धन संकट दूर होता है. जीवन में अंधकार रूप बाधा का नाश होता है.

कार्तिक माह में आंवले के पेड़ और शालिग्राम जी की पूजा करें. इससे परिवार में सुख-शांति स्थापित होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 18 October 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 18 अक्टूबर 2024 (Calendar 18 October 2024)














तिथि प्रतिपदा (17 अक्टूबर 2024, शाम 04.55 – 18 अक्टूबर 2024, दोपहर 01.15 )
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र अश्विनी
योग वज्र, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल सुबह 10.40 – दोपहर 12.06
सूर्योदय सुबह 06.22 – शाम 05.51
चंद्रोदय
शाम 06.20 – सुबह 07.08, 19 अक्टूबर
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि तुला

शुभ मुहूर्त, 18 अक्टूबर 2024 (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.37 – सुबह 05.26
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.45 – दोपहर 12.31
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.07 – शाम 06.31
विजय मुहूर्त दोपहर 02.17 – दोपहर 03.06
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 07.06 – सुबह 8.31
निशिता काल मुहूर्त रात 11.42 – प्रात: 12.32, 19 अक्टूबर

18 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड –  दोपहर 2.57 – शाम 04.23
  • आडल योग – सुबह 06.24 – दोपहर 1.26
  • विडाल योग – दोपहर 1.26 – सुबह 06.24, 19 अक्टूबर
  • गुलिक काल – सुबह 07.49 – सुबह 9.15

आज का उपाय

कार्तिक माह के दौरान रोजाना प्रात: काल 4 बजे मंगला आरती करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगला आरती के जरिए भगवान को जगाया जाता है. राधा रानी का नाम जपें, कहते हैं इससे कंगाल के भी धनवान बनने के योग बनते हैं.

Kartik Month Vrat Tyohar 2024: दिवाली, छठ पूजा, देवउठनी एकादशी कब ? कार्तिक माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top