इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2024 तय की गई है.
नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता में विभिन्न तकनीकी डिग्रियां, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, लॉ की डिग्री और अन्य योग्यताएं शामिल हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार के नियम छूट दी जाएगी. एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को बेहद शानदार वेतन दिया जाएगा.
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शानदार वेतन दिया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार 925 रुपये से लेकर 96 हजार 765 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 1 हजार रुपये है. जबकि SC/ST/PwBD श्रेणी के आवेदकों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है.
Published at : 15 Oct 2024 03:20 PM (IST)