1728946951 07808755adc8b414b1a97d779114ffd61720464477925499 original

Aaj Ka Panchang 15 October 2024 Today Bhaum pradosh vrat Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang: आज 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार (Tuesday) को अश्विन माह का भौम प्रदोष व्रत (Bhaum pradosh vrat) है. भौम प्रदोष व्रत मांगलिक दोष (Mangalik dosh)  से मुक्ति पाने के लिए अचूक माना जाता है. इस दिन शिव चालीसा के बाद हनुमान चालीसा और ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें.

मान्यता है ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. जिन लोगों को मांगलिक दोष के कारण विवाह में परेशानी आ रही है वो आज शिवलिंग पर जल में केसर मिलाकर अर्पित करें. मंगल देव के 21 या 108 नामों का जाप करने से भी मांगलिक दोष खत्म होता है.

आज के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं और भगवान को हलवा और पूरी का भोग भी अवश्य लगाएं और फिर इन्हें जरुरतमंदों में बांट दें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 15 October 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 15 अक्टूबर 2024 (Calendar 15 October 2024)














तिथि त्रयोदशी (15 अक्टूबर 2024, सुबह 03.42 – 16 अक्टूबर 2024, प्रात: 12.19)
पक्ष शुक्ल
वार मंगलवार
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद
योग वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग
राहुकाल दोपहर 02.59 – साम 04.25
सूर्योदय सुबह 06.22 – शाम 05.51
चंद्रोदय
शाम 4.31- प्रात: 4.49, 16 अक्टूबर
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
कुंभ
सूर्य राशि कन्या

शुभ मुहूर्त, 15 अक्टूबर 2024 (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.37 – सुबह 05.26
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.45 – दोपहर 12.31
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.07 – शाम 06.31
विजय मुहूर्त दोपहर 02.17 – दोपहर 03.06
अमृत काल मुहूर्त
दोपहर 3.00 – शाम 04.26
निशिता काल मुहूर्त रात 11.44 – प्रात: 12.33, 13 अक्टूबर

15 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 09.14 – सुबह 10.40
  • आडल योग – रात 10.08 – सुबह 06.23, 16 अक्टूबर
  • गुलिक काल – दोपहर 12.07 – दोपहर 01.33
  • विडाल योग – सुबह 06.22 – रात 10.08, 16 अक्टूबर
  • पंचक काल – पूरे दिन

आज का उपाय

भौम प्रदोष व्रत के दिन ”ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः मंत्र का जप करें, इस मंत्र का जप करने से आपको आर्थिक मुश्किलों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर आपसे दूर हैं पति, तो ऐसे खोलें व्रत, अपनाएं ये आसान तरीका

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top