प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत आज शाम पांच बजे से हो चुकी है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं.
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवार फुल टाइम एम्प्लोयेमेंट में नहीं होना चाहिए. साथ ही पूर्णकालिक शिक्षा में भी शामिल नहीं होना चाहिए. हालांकि, ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएट उम्मीदवार जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा पास कैंडिडेट भी इसके लिए पात्र हैं. हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स, एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारक उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इंटर्नशिप की अवधि और लाभ
इस योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शीर्ष 500 कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर देने का लक्ष्य रखा है. पांच साल में इस योजना के तहत एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 5,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें वित्तीय मदद मिलेगी.
कैसे करें आवेदन?
- पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- फिर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा.
- यहां सभी आवश्यक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल आपका बायोडाटा तैयार करेगा.
- अब लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करना होगा.
- अंत में सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें. इसका एक प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास जरूर रखें.
यह भी पढ़ें- DM Salary: पैसा-पावर और रुतबा, डीएम को मिलती हैं ये शानदार सुविधाएं, सैलरी भी कर देगी हैरान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI