<p style="text-align: justify;">हाल ही में एक इंजीनियर की गूगल से मिली नौकरी की पेशकश ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह पेशकश एक कम प्रसिद्ध टियर 3 कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बावजूद मिली, जिससे कई लोग हैरान हैं. JP Morgan के डेवलपर कार्तिक जोलापारा ने इस अनाम इंजीनियर की प्रोफाइल देखी और नौकरी की पेशकश को इतना दिलचस्प पाया कि उन्होंने इसे साझा किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑफर की बेमिसाल डिटेल्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जोलापारा ने एक्स पर इस ऑफर की स्क्रीनशॉट के साथ लिखा "अजीब ऑफर," जिससे टेक फील्ड में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इस ऑफर में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की स्थिति के लिए सालाना सैलरी पैकेज 65 लाख रुपये का जिक्र था.</p>
<div><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/education/oldest-medical-college-of-india-know-full-details-about-it-situated-in-kolkata-2791905">ये है देश का सबसे पहला मेडिकल कॉलेज, नाम सुनते ही हैरत में पड़ जाएंगे आप</a></strong> </div>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">what 10YOE can get you :P<br />- crazy offers <a href="https://t.co/1RVG5QRo8N">pic.twitter.com/1RVG5QRo8N</a></p>
— Kartik Jolapara (@codingmickey) <a href="https://twitter.com/codingmickey/status/1840085448485457940?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा 9 लाख रुपये का सालाना बोनस 19 लाख रुपये का साइनिंग बोनस और 5 लाख रुपये का रीलोकेशन बोनस भी शामिल थे. कुल मिलाकर पहले साल में 1.64 करोड़ रुपये का पैकेज एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बना. हालांकि इस इंजीनियर ने बिना किसी फॉर्मल कंप्यूटर साइंस डिग्री के टियर 3 संस्थान से ग्रेजुएशन किया था.</p>
<div><span class="spellred"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/education/jobs/rrc-recruitment-2024-apply-for-over-5000-posts-at-rrc-wr-com-know-details-2791592">RRC Recruitment 2024: वेस्टर्न रेलवे में निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स जल्द करें अप्लाई</a> </strong></span></div>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या सच में इतना खास?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इस ऑफर की कुछ यूजर्स सराहना कर रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स इसे ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जिनका अनुभव समान है और वे इससे अधिक कमा रहे हैं. यह इतना खास नहीं है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि टियर 3 कॉलेज के ग्रेजुएट के लिए यह प्रभावशाली है, लेकिन क्या यह ऑफर वास्तव में इतना खास है?</p>
<p style="text-align: justify;">टेक इंडस्ट्री पर एक यूजर ने कहा कि ये कुछ ऐसे फील्ड में से एक है जहां पर बिना किसी स्टार्टअप के भी अच्छी सैलरी ग्रोथ पाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये आंकड़े सभी को चौंका नहीं सके हैं.</p>
<div><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/education/top-5-courses-that-can-change-your-life-after-completion-you-will-earn-in-lakh-check-list-here-2795646">ये हैं वो 5 कोर्स जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी? एक बार कर लिया तो लाखों में होगी कमाई</a></strong> </div>