<p>Taaza Khabar सीजन 2 review: यह शो देखने में मजेदार हैं. Bhuvan Bam इस सीरीज की जान हैं और उनकी बड़ी fan following इसकी पॉपुलैरिटी को और बढ़ाएगी. कहानी Vasant Gawde की है, जिसे सीजन 1 में समय से पहले समाचार मिल जाने का वरदान मिला था, जिससे वो मैचों पर सट्टा लगाकर अमीर बन जाता है. हालांकि, जहां उसे लाभ हुआ, वहीं Mafia Don Yusuf जिसका किरदार जावेद जाफरी ने निभाया है. अब, वसंत पर Yusuf का 1000 करोड़ का कर्ज है. क्या वो ये कर्ज चुका पाएगा? क्या उसका आशीर्वाद श्राप में बदल गया है? यह जानने के लिए, आपको Hotstar पर Taaza Khabar सीजन 2 के एपिसोड जरूर देखने होंगे. </p>