4e4bc656d6199bb3679e0aeba0eb7cc81723685092959975 original

mahavir phogat reaction on vinesh phogat case dismissed by cas says rules should be reconsidered after paris olympics weigh in controversy

Mahavir Phogat on Vinesh Phogat Case Dismissed: 14 अगस्त 2024 का दिन भारतीय खेल जगत लंबे अरसे तक भूल नहीं पाएगा क्योंकि इसी दिन विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील खारिज की है. इस खबर से पूरा देश आहत है, लेकिन सबसे ज्यादा ठेस उनके परिवार को पहुंची है. अब विनेश के अंकल, महावीर फोगाट ने भी CAS द्वारा केस खारिज किए जाने पर निराशा व्यक्त की है.

अंदर एक जुनून था

इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार महावीर फोगाट ने विनेश को मेडल ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. महावीर फोगाट अनुसार जब विनेश रियो ओलंपिक्स में घुटने की चोट के बाद घर लौटीं तो उनके अंदर एक जुनून था. विनेश ने अपने अंकल से कहा कि यह उनके ओलंपिक ड्रीम के सपने का अंत नहीं है और वो आगे मेहनत जारी रखेंगी. वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीतना विनेश को प्रोत्साहित कर रहा था कि उन्हें ओलंपिक मेडल जरूर जीतना है.

ऐसी घटनाएं मानसिक हालत के लिए ठीक नहीं

महावीर फोगाट कहते हैं कि जब उन्हें विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन के बारे में पता चला तो पूरा परिवार चौंक उठा और बहुत निराश था. इस तरह की घटनाएं किसी एथलीट की मानसिक हालत बिगाड़ सकती हैं. फिर चाहे उसे अपने बहन-भाइयों और परिवार से सपोर्ट ही क्यों ना मिला हो, लेकिन यह घटना एथलीट की मानसिक हालत के लिए ठीक नहीं है.

नियमों में होना चाहिए बदलाव

याद दिला दें कि विनेश फोगाट ने बिना किसी समस्या के फाइनल तक की राह तय की थी, लेकिन फाइनल मुकाबले के दिन उनका वजन 50 किलोग्राम के तय मानक से 100 ग्राम अधिक पाया गया. इस कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस पर महावीर फोगाट का कहना है कि नियमों में बदलाव किया जाना जरूरी है. इस तरह डिसक्वालीफाई करने से एथलीट की पहले दिन से की गई मेहनत बेकार चली जाती है. वजन करने की प्रक्रिया में बदलाव और इस पर सही बहस की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:

विनेश फोगाट पर आया CAS का फैसला, IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने दी पहली प्रतिक्रिया

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top