Shah Rukh Khan On Salman Khan Marriage: सलमान खान अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. वहीं सलमान से एक सवाल भी हमेशा से पूछा जाता रहा है कि आखिर वे शादी कब करेंगे. हर कोई बेसब्री से उस दिन का इंतजार है जब दबंग एक्टर अनाउंस करेंगे कि वह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. हालांकि कुछ साल पहले, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में, सलमान ने अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था जिससे शाहरुख खान सहित सभी लोग दंग रह गए थे.
सलमान खान की शादी हो चुकी है?
दरअसल इवेंट के दौरान शो को होस्ट कर रहे शाहरुख खान, सलमान से ये सवाल पूछने से खुद को नहीं रोक सके कि, “आप कब शादी कर रहे हैं?” अपनी सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए फेमस सलमान ने यूं ही एक बम फोड़ दिया, उन्होंने कहा, ”सीक्रेट ये है कि मेरी शादी हो चुकी है.”
सलमान खान की इस स्टेटमेंट ने शाहरुख के साथ-साथ सितारों से सजे इवेंट में मौजूद सभी को हैरान कर दिया. शाहरुख़ दंग दिख रहे थे, उन्होंने कंफर्म करते हुए फिर पूछा, “क्या? तेरी शादी हो चुकी है? सलमान ने सीधा चेहरा बनाए रखते हुए जवाब दिया, ”जो लोग मुझे परेशान करते रहते हैं, मेरी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछते हैं. मैं यह झूठ बोलते-बोलते तंग आ गया हूं- 18 नवंबर, 18 नवंबर.”
सलमान खान ने किससे की है शादी?
इसके बाद शाहरुख ने आगे कहा, “आपने शादी कहां की?” इस पर सलमान ने पंचलाइन दी, “सपनों में.” से बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे. वहीं मजाक जारी रखते हुए, शाहरुख ने पूछा, “आपने सपने में किससे शादी की?” सलमान ने अपनी सिग्नेचर डेडपैन डिलीवरी के साथ बताया, “जब भी लड़की मेरे सपने में आती है, मैं घबरा जाता हूं और जाग जाता हूं. इसलिए, मैंने उस लड़की को कभी नहीं देखा.”
सलमान खान ने बच्चों की जताई थी ख्वाहिश
वैसे शादी की अफवाहों पर सलमान का मजाकिया अंदाज हमेशा उनके फैंस के बीच हिट रहा है.हालांकि शादी को लेकर हंसी मजाक करने के बावजूद, सुपरस्टार ने पिता बनने की अपनी ख्वाहिश जरूर जाहिर की है. आप की अदालत के साथ एक इंटरव्यू में, सलमान ने बताया कि हालांकि शादी उनकी प्रायोरिटी नहीं है, लेकिन वह बच्चे जरूर चाहते हैं. हालाँकि, उन्होंने बताया कि भारतीय कानून इसे कठिन बनाते हैं. एक्टर ने कहा था, “मुझे बच्चों से बहुत प्यार है. लेकिन जब बच्चे आते हैं, तो उनकी मां भी आती हैं… लेकिन मेरे बच्चे की असली मां भी मेरी पत्नी होगी.”
फिलहाल, सलमान खान अपनी बैचलर स्टेट्स को ही एंजॉय कर रहे हैं
ये भी पढ़ें:-Adnan Sami Birthday: मौत को मात दे चुके हैं अदनान सामी, एक-दो नहीं की तीन-तीन शादी, जाने सिंगर की दिलचस्प बातें