f80615c659e6c962a2525aa8a3a1d6101723482654202617 original

Who said hello on the phone for the first time is the story of Graham Bell girlfriend true

प्रेम में पड़ा इंसान अपनी प्रेमिका के लिए क्या-क्या कर सकता है, इसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी प्रेमिका की कहानी बताएंगे, जिसके प्रेमी ने कुछ ऐसा किया कि आज उसकी प्रेमिका का नाम हर इंसान दिन में कई बार लेता है. चलिए अब आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

किसकी है ये प्रेम कहानी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टेलीफोन का आविष्कार करने वाले अलेक्जेंडर ग्राहम बेल की. साल 1876 में जब उन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया तो सबसे पहला फोन उन्होंने अपनी प्रेमिका मारग्रेट हैलो को किया और फोन उठते ही उनके मुंह से जो सबसे पहला शब्द निकला वो ‘हैलो’ था.

कहा जाता है कि यहीं से पूरी दुनिया में ये चलन हो गया कि फोन उठाने के बाद लोग हैलो बोलेंगे. आज भी जब कोई फोन उठाता है तो उसका सबसे पहला शब्द हैलो ही होता है. इस तरह से ग्राहम बेल ने अपनी प्रेमिका को इतना लोकप्रिय कर दिया कि आज दुनिया का हर इंसान उनका नाम जानता भी है और दिन में कई बार लेता भी है. हालांकि, ये कहानी सोशल मीडिया की देन है. इसका असलियत से कोई लेना देना नहीं है. चलिए अब आपको पहले फोन कॉल की सच्चाई बताते हैं.

ग्राहम बेल ने पहला फोन किसे किया था

ब्रिटेन की लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब 7 मार्च 1876 को ग्राहम बेल को टेलीफोन का पेटेंट मिला तो उन्होंने सबसे पहला फोन अमेरिका में अपने पार्टनर थॉमस वाटसन को किया था. इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्राहम बेल ने फोन उठन के बाद हैलो नहीं बल्कि Ahoy बोला था. ये डच भाषा का एक शब्द है, जिसका मतलब होता है किसी का अभिवादन करना.

तो फिर ये हैलो कहां से आया

हैलो शब्द को जब आप ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी पर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला से बना है. फ्रांसीसी में इस शब्द को होला कहते हैं. इसका मतलब होता है कैसे हो. वहीं इस शब्द का सबसे पहले लिखित रूप में अगर कहीं जिक्र मिलता है तो वह 1833 में मिलता है. हालांकि, हैलो को पूरी दुनिया में लोकप्रिय का बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस अल्वा एडिसन ने. उन्होंने जब 1877 में बल्ब का आविष्कार किया तो पिट्सबर्ग की ‘सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कम्पनी’ के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को एक पत्र लिखा और उनसे कहा कि टेलीफ़ोन पर पहले शब्द के रूप में ‘Hello’ बोला जाना चाहिए. कहा जाता है कि इसके बाद से ही हैलो शब्द का चलन पूरी दुनिया में हो गया.

ये भी पढ़ें: लाइव स्ट्रिमिंग किया और 12 दिनों तक जगा रहा, जानिए किसके नाम है सबसे अधिक दिन जागने का रिकॉर्ड

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top